Hindi Shayari Love | Love Shayari | Love Shayari | Shayari Love Romantic Attitude | Shayari Love Romantic In English |
Dard Bhari Shayari Hindi | Dard Ki Shayari | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Pyar | Love Shayari In Hindi |
Attitude Shayari | Emotional Shayari In Hindi | Famous Romantic Shayari In Hindi | Hindi Shayari On Life | Two Line Shayari In Hindi |
धोखा मिला जब भी प्यार में ज़िंदगी बर्बाद हो गयी,
सोचा ही था की छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी||
बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और सफाईयां,
समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका बकील||
कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा||
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं||
अजीब दास्ताँ है ये जिंदगी,
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं||
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है ||
गुजरा फिर यादों का झोंका,
दिल ने फिर साँसों को रोका||
बस एक वक़्त का ख़ंजर मेरी तलाश में है,
जो रोज़ भेस बदल कर मेरी तलाश में है||
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी में,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये||
प्यार के दो मीठे बोल से,
खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई,
तो सारे जहां की कम पड़ेगी||