I Love You Shayari | Love Romantic Shayari | Romantic Hindi Shayari | Shayari In Hindi Romantic | Shayari Pyar Mohabbat |
तमन्ना करते रहे कि कोई तमन्ना बाकी न रहे,
इसी तमन्ना में बस दिन यूँ ही गुज़रते रहे||
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से||
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी मेहबूब का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो||
मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति||
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता हैं,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता हैं,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता हैं||
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले||
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए;
उन्हें बुला भी लिया ए’तिबार भी न किया||
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना||
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे||