Good Morning Shayari Photo | Pyar Hindi Shayari | Pyar Shayari | Pyar Shayari | Shayari Photo Love |
उनकी ये ख्वाहिश है कि हम जुबान से इज़हार करे,
हमारी ये आरज़ू है की वो दिल की ज़ुबान समझ ले,
जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है,
रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है||
दर्द शरबत समझ के पी जाएं,
चांद-तारों की उम्र जी जाएं,
कोई बाधा कहीं न बाधक हो,
जन्मदिन आपको मुबारक हो||
बंद मुट्ठी में रेत की तरह,
तेरे साथ होने तक ही महसूस हुई जिंदगी,
न तेरे आने से पहले न तेरे जाने के बाद||
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो ख़ुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का||
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार||
याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार||
मोहब्बत की नफ़ासत का बहाना भूल जाओगे,
हमारे ज़ख्म देखोगे निभाना भूल जाओगे,
हमें तो दर्द माफिक है मौसम-ए-हिज्र में हमदम,
इसे तुम जी के देखोगे ज़माना भूल जाओगे||
ख़ुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर,
बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है||
मैंने इश्क में सीख लिया वक्त में संभल जाने को,
अब वक़्त की तकसीम उन्हें अलविदा कहने को||