Jeevansathi Shayari Marathi | Love Shayari | Shayar | Shayari Facebook | Shero Shayari |
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक़्त देख कर,
कसम खाता हूँ ऐसा वक़्त लूंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक़्त पर||
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था,
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक़्त की बात थी ये भी वक्त की बात है||
इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं||
ख़्वाब ही ख़्वाब,
कब तक देखूँ ,
अब तमन्ना है,
तुम्हें देखूँ||
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों||
जिस बज़्म में साग़र हो न सहबा हो न ख़ुम हो;
रिंदों को तसल्ली है कि उस बज़्म में तुम हो||
हर दिल की तमन्ना होती है सुकून से जीने का,
पर हम ही है जो तुम पे मरने का इरादा कर बैठा||
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई,
में वक्त सबको जीना सिखा देता है||
मुझे पता है की मेरी खुद्दारी तुम्हे खो देगी,
मैं भी क्या करूँ,
मुझे मांगने की आदत नहीं||
बिकता है गम हुस्न के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं एक छोटे से इंकार में,
वो क्या समझेंगे प्यार की कशिश को,
जिन्होंने फर्क ही नहीं समझा पसंद और प्यार में||