Best Love Shayari | Love Shayari In Hindi Text | Mohabbat Shayari | Pyar Shayari Hindi | Shayari In Hindi Text |
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है||
रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही,
चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम,
तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी,
तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सूनी||
हुस्न का मेरे कभी तू दीदार तो कर
इश्क है तो इश्क का इजहार तो कर|
न देंगे तुझे हम तखल्लुस बेवफा का
गर तू वफादार है तो प्यार तो कर||
जिन्दगी आप बिन ऊलझन सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है,
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है,
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है||
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं||
याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार||
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया||
जो जले थे हमारे लिऐ बुझ गए वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये||
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता,
है की कोन किस के,
बिना कब तक जुदा रह पाता है||
बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा क करना दिन की शुरुआत||