Sad Love Shayari | Vinamra Avinanda Kavita Marathi | Vinamra Avinanda Logo | Vinamra Avinanda Marathi Sandesh | Vinamra Avinanda Text Png |
काश यादों का मतलब वो समझते,
काश ख्वाबों का मतलब वो समझते,
नज़र मिलती है हज़ार नज़रों से,
काश हमारी नज़र का मतलब वो समझते||
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ निगाहें,
मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ थाम कर,
तेरा हाथ बैठ जाऊँ तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ||
मेरी फ़ितरत में नहीं की ग़म अपना बायाँ करू,
गर मैं तेरा दिल हूँ तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी||
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है||
खुशियाँ इतनी हो कि आँखों में आंसू जम जायें,
लम्हें हो इतने हसीन कि वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह कि,
साथ गुजरा हुआ हर पल जिंदगी बन जाये||
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई||
बहुत सुकून मिलता है,
जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है||
दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा,
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा||
हजारों उलझनें राहों में,
कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी,
चलते रहिये जनाब||
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी||