Best Love Shayari Hindi Mein | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Love | Shayari In Hindi Love | Shero Shayari Shero Shayari |
जिस बज़्म में साग़र हो न सहबा हो न ख़ुम हो,
रिंदों को तसल्ली है कि उस बज़्म में तुम हो||
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए,
उन्हें बुला भी लिया ऐतबार भी न किया||
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं||
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं||
टुटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का अहसास तो तब हो,
और उसके दिल में कोई और होता है||
उजालों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ,
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ,
दौलत शोहरत की जरुरत नहीं,
मेरी जां हर सुबहः तेरा तसव्वुर मांगता हूँ||
तेरे बाद हमने इस दिल का,
दरवाज़ा खोला ही नहीं,
वरना बहुत से चाँद आये,
तेरे घर को सजाने के लिए||
चाहिए जो वो चीज़ ही कम है,
ग़म ज़्यादा है और खुशी कम है,
आज साक़ी तो मेहरबां है मगर,
क्या करें अपनी प्यास ही कम है||
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर,
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है||
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं||