Hindi Shayari Love | Love शायरी | Pyar Shayari | Shayari Love Romantic | Shayari Pyar |
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया||
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है||
अजीब दास्ताँ है ये जिंदगी,
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं||
जनता हूँ उनके बिना कोई ज़िन्दगी नहीं,
उनका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए||
मुंतज़िर चश्म भी है क़ल्ब भी है जान भी है,
आप के आने की हसरत भी है अरमान भी है||
ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना,
धोखा न देना किसी को धोखे में बड़ी जान होती है,
यह कभी नहीं मरता घूम कर वापिस एक दिन,
आप के पास ही पहुंच जाता है,
क्यूँ की इसे अपने ठिकाने से बहुत मोहब्बत होती है||
ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी||
हम कैसे भूल जायें आपको,
आप मुझे इतना बता जाइये
प्यार इसी को कहते हैं,
आप हमें यह बात समझा जाइये||
समझ लेते है हम उनके दिल की बात को,
वह हमें हर बार धोखा देते हैं,
लेकिन हम भी मजबूर है दिल से,
जो उन्हें बार-बार मौका देते है||
मकरंद सी तासीर, गुलकंद सी शख्सियत है इनकी,
कुदरत की रहमतें हैं ये, किसी-किसी पर ही बरसती हैं||