2022 Ka Shayari | Love Shayari 2022 | Pyar Ka Shayari | Pyar Shayari In Hindi | Shero Shayari Dard Bhari |
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद||
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी||
उम्र-ए-दराज़ में अब भी तेरी वो वादें,
हैं याद आती
जाम-ए-शराब आज इन हाथों में,
हैं शायद होती||
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो||
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर,
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है||
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं||
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं,
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं,
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद,
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं||
चल आ तेरे पैरों पर मरहम लगा दूॅ ए मुक़द्दर,
कुछ चोटें तुझे भी आयी होंगी,
मेरे सपनों को ठोकर मारकर||
रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता||
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ||