Kismat Shayari | Pyar Bhari Shayari Photo | Pyar Ki Shayari Photo | Shayari Love | Shayari Shero Shayari |
इश्क में हमें धोखा मिला तो इनायत उनको,
धोखा हम दें तो सज़ा भी हमें और नफ़रत हमको||
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ निगाहें,
मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ थाम कर,
तेरा हाथ बैठ जाऊँ तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ||
जैसी है तेरी ख़्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे||
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा||
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी!
मत बनाना रिश्ता इस जहां में,
बहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगा,
हर एक रिश्ता एक नया ग़म देगा,
एक तरफ बेबस तू और एक तरफ,
हँसता ज़माना होगा||
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से,
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से||
मत पूछो कैसे गुज़रता,
हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत,
कभी तुम्हें देखने की तमन्ना||
ये ज़िन्दगी सवाल थी,
जवाब माँगने लगे,
फरिश्ते ख़्वाब में,
हिसाब माँगने लगे||
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई,
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम,
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती||