Dil Love Shayari | Hindi Shayari Romantic | Shayari In Hindi Romantic | Shayari Love Romantic English | Shayari Sad |
दिल में आने का रास्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं,
जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं||
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए||
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर,
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है||
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है,
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है,
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है,
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है||
छूटा जो तेरा हाथ तो हम टूट के रोये,
तुम जो ना रहे साथ तो हम टूट के रोये,
चाहत की तमन्ना थी और ज़ख़्म दिए तुमने,
पायी जो यह सौगात तो हम टूट के रोये||
पलकों की हद को तोड़ के दामन पे आ गिरा,
इक अश्क मेरे सब्र की तौहीन कर गया||
प्यार हो जाता है पर करता कौन हैं,
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान,
लेकिन पता तो चले कि हम से प्यार करता कौन हैं||
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई,
में वक्त सबको जीना सिखा देता है||
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी!
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,
परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है||