Hindi Love Shayari | Love Shayari In Hindi 2021 | Pyar Mohabbat Shayari | Pyar Shayari | Rahat Indori Shayari |
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया||
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है,
आता जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता||
धोखा जब कोई अपना दे तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है यादें और बिखर जातें हैं सपने,
सच कहा कि इंसान सबसे जीतकर अपना से हार जाता है||
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है||
कोई हैं जिसको इस दिल को इंतज़ार है,
ख़यालों में बस उसी का ख़याल हैं,
ख़ुशियों में सारी उस पर लूटा दूँ,
चाहत में उसकी मैं खुद को मिटा दूँ,
कब आएगा वो जिसको इस दिल को इंतज़ार हैं||
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है||
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है,
आता जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता||
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती हैं,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती हैं||
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो,
की तुम कितनी हसीन हों||