Hindi Poetry | Kavita Hindi Mein | Love Shayari 2022 | Shayari Bhejiye Shayari | Shayari Urdu |
ज़िन्दगी के ज़हर को यु है के पि रहे है,
तेरे प्यार बिना यु ही ज़िन्दगी जी रहे है,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यु ही तनहा जी रहे है||
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई में तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल में तुम्हें,
हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोय||
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी तो मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती||
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था,
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक़्त की बात थी ये भी वक्त की बात है||
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
फूलों की खुशबु फैला हैं जहाँ तेरा बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा||
कौन कहता है ताज महल बनाने के लिए दौलत नहीं मिलती,
ताज़ महल बनाने के लिए दौलत तो मिलती है,
मगर मोहब्बत करने के लिए मुमताज़ नहीं मिलती ||
मौका न मिले,तो लोग आगे नहीं बढ़ पाते
और धोखा न मिले,
तो लोग औरों को नहीं पढ़ पाते||
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है||
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है||
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं||