Best Love Shayari Hindi Mein | Hindi Ki Shayari | Hindi Love Shayari | Hindi Sad Shayari | Whatsapp Hindi Shayari |
आपकी सालगिरह पर यह वादा करते है,
हम तुम होंगे कभी न जुदा यह इरादा करते है,
जीवन भर साथ चलेंगे यह एक वादा करते है,
एक दूसरे के प्यार में जान भी देंगे यह इरादा रखते है||
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी||
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद||
Attitude तो अपना भी खानदानी है,
और तू मेरे दिल की रानी है,
इसलिये कह रहा हूँ मान जा,
क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं||
उसकी चाहत से इकरार न करते,
उसकी कस्मो का ऐतबार न करते,
अगर पता होता हम सिर्फ मज़ाक है उनके लिए,
कसम से जान दे देते पर प्यार नहीं करते||
हर वक्त आपके आने की आस रहती है,
तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है – बस यहाँ आप नहीं ,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है||
खवाब भी होते हैं,
शायद कांच से कमज़ोर,
वरना हर रोज़ बिखर जाते हैं,
फ़क़त एक आँख के खुलने से||
कभी तुम पूछ लेना, कभी हम भी ज़िक्र कर लेगें,
छुपाकर दिल के दर्द को एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे||
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है||
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो||