Dard Bhari Shayari Hindi | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Hindi Shayari | Love Shayari In Hindi | Shayari Sad Hindi |
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ||
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है||
उनकी ये ख्वाहिश है कि हम जुबान से इज़हार करे,
हमारी ये आरज़ू है की वो दिल की ज़ुबान समझ ले,
जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है,
रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है||
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा||
खवाब भी होते हैं,
शायद कांच से कमज़ोर,
वरना हर रोज़ बिखर जाते हैं,
फ़क़त एक आँख के खुलने से||
ख़्याल में आता है जब उनका हुस्न,
तो लबों पे अक्सर फ़रियाद आती है,
हम भूल जाते हैं उनके सारे सितम,
जब उनकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है||
उसने कहा मत देख मेरे सपने,
मुझे पाने की तेरी औकात नहीं ,
मेंने भी हस कर कहा पगली,
आना हो तो आजा मेरे सपनो मे,
हकीकत मे आने की तेरी औकात नहीं||
कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे,
समझो न तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे,
आई लव यू माय लव||
इक उम्र की जुदाई मेरा नसीब कर के,
वह तो चला गया हे बातें अजीब कर के;
तर्ज़-इ-वफ़ा को उसकी क्या नाम उन में अब,
खुद दूर हो गया है मुझ को क़रीब कर के||
दिल ने सोचा था उसे टूट कर चाहेंगे,
सच में चाहा भी बहुत टूटे भी बहुत||