Dard Ki Shayari | Hindi Love Shayari | Love Shayari Hindi | Pyar Ki Dard Bhai Shayari | Some Shayari |
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है,
चेहरे का क्या,
वो तो किसी भी हादसे मे बदल सकता है||
क़िस्मत मे है जो लिखा,
वो आखिर होकर रहता,
हैं चाँद लकीरें उलझी सी,
हाथों में रखा ही क्या||
वक़्त तो दो ही कठिन गुजरे है सारी उम्र में,
इक तेरे आने के पहले इक तेरे जाने के बाद||
ज़िन्दगी के ज़हर को यु है के पि रहे है,
तेरे प्यार बिना यु ही ज़िन्दगी जी रहे है,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यु ही तनहा जी रहे है||
वो चैन से बैठे हैं मेरे दिल को मिटा कर,
ये भी नहीं अहसास के क्या चीज मिटा दी,
अजीब शै है मुहब्बत का दर्द भी,
दिल मुब्तला है एक मुसलसल अजाब में||
आरज़ू मेरी, चाहत तेरी,
तमन्ना मेरी, उल्फत तेरी,
इबादत मेरी, मोहब्बत तेरी,
बस तुझ से तुझ तक है दुनिया मेरी||
बेवफा है दुनिआ किसी का ऐतबार न करो,
हर वक्त देता है धोका किसी से प्यार न करो,
मिट जाओ बेशक तनहा में जी कर,
पर किसी का इंतज़ार मत करो||
इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,
अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,
कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में,
हम बदनसीब मिलके भी तुमसे जुदा रहे||
मरता नहीं कोई किसी के बगैर,
ये हकीकत है ज़िन्दगी की,
लेकिन सिर्फ साँसें लेने को,
जीना तो नहीं कहते||
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है||